James Anderson has admitted he had to be talked out of retirement by his wife after a series of injury setbacks.
Anderson managed just four overs in the 2019 Ashes after a recurrence of a calf injury ruled him out in the opening moments of the first Test. In the aftermath, he concedes he was struggling with the prospect of more rehabilitation work and it required the intervention of his wife, Daniella, to persuade him to continue.
Team India और England के बीच 5 मैचों की Test Series का आगाज़ हो चूका है। England को अपने स्टार तेज़ गेंदबाज़ James Anderson से इस Series के दौरान काफी उम्मीदें हैं। बताते चले Test Series का पहला मैच खेल रहे James Anderson अपने करियर का 163 वां Match खेल रहे हैं। बतौर तेज़ गेंदबाज़ वो दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं, और अब उन्होंने इस बात का खुलासा कर दिया है की आखिर वो अभी तक कैसे खेल रहे हैं। दरअसल Team India और England के बीच test Series के पहले मैच से पहले उन्होंने इस बात का खुलासा किया की आखिर वो अब तक क्रिकेट क्यों खेल पा रहे हैं। उन्होंने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है। Anderson ने कहा है कि वो अपनी पत्नी की वजह से ही अभी तक क्रिकेट खेल रहे हैं।
#JamesAnderson #INDvsENG #England